India Vs Autralia मे 3 दिसंबर2023 को कोन जीता ?

इस मैच में India ने Australia को 20 रन से हराया और T20 सीरीज अपने नाम कि इसमें इंडिया ने Australia को 174 रन का टारगेट दिया था जो कि ऑस्ट्रेलिया बनाने में कामयाब ना हो पाई और 154 पर ऑल आउट हो गई, और मैच इंडिया जीत गई।








Stadium : 

India ने Australia को चौथे T20 मैच में 20 रन से हराकर 3-1 से जीत हासिल की। यह मैच 1 दिसंबर 2023 शाम 7 बजे " शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर, इण्डिया"   में हुआ था।




Toss : 

इस मैच में Australia के कप्तान "Matthew Wade" ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।


Indian Innings :

Indian Batters:

इस मैच में भारत ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।
जिसमे "जायसवाल" ने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, और  "ऋतुराज गायकबाड़" ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली ।
और आगे बात करे तो " रिंकू सिंह " ने 29 गेंदो पर 46 रन बनाए , और " "जितेश शर्मा " 19 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए । 







Indian Bowling :

इस मैच में भारत के स्पिनर गेंदबाज "अक्षर पटेल " ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए , और दूसरे बॉलर " दीपक चाहर " ने 4 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

इस मैच में " रवि विशनोई " और " आवेश खान " को केवल 1-1 विकेट मिला।




Australia Innings:

Australia Batters :

इस मैच में Australia ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इस मैच में " ट्रैविस हेड " ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए, और  दूसरे  खिलाड़ी " मैथ्यू शोर्ड" ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए ।
इस मैच में कप्तान " मैथ्यू वेड " ने 23 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।
इस मैच में " बेन मैक्डरमॉट " और "टीम डेविड" ने 19-19 रन बनाकर आउट हो गए ।







Australia Bowling :

इस मैच में " बेन द्वारशिस " ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए , और दुसरे गेंदबाज " जैसन Behrendorff" तथा " तनवीर संघा " ने 2-2 विकेट अपने नाम किए । इस मैच में " एरोन हार्डी " को भी एक विकेट मिला।


India Vs Australia, T20 सीरीज का आखिरी मैच कब है?

इस सीरीज का लास्ट मैच " चिन्ना स्वामी स्टेडियम " बेंगलोर में 3 दिसंबर 2023 को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।