India Vs Autralia मे 3 दिसंबर2023 को कोन जीता ?
Stadium :
India ने Australia को चौथे T20 मैच में 20 रन से हराकर 3-1 से जीत हासिल की। यह मैच 1 दिसंबर 2023 शाम 7 बजे " शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर, इण्डिया" में हुआ था।
Toss :
इस मैच में Australia के कप्तान "Matthew Wade" ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Indian Innings :
Indian Batters:
इस मैच में भारत ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे।
जिसमे "जायसवाल" ने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, और "ऋतुराज गायकबाड़" ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली ।
और आगे बात करे तो " रिंकू सिंह " ने 29 गेंदो पर 46 रन बनाए , और " "जितेश शर्मा " 19 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए ।
Indian Bowling :
इस मैच में भारत के स्पिनर गेंदबाज "अक्षर पटेल " ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए , और दूसरे बॉलर " दीपक चाहर " ने 4 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
इस मैच में " रवि विशनोई " और " आवेश खान " को केवल 1-1 विकेट मिला।
Australia Innings:
Australia Batters :
इस मैच में Australia ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इस मैच में " ट्रैविस हेड " ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए, और दूसरे खिलाड़ी " मैथ्यू शोर्ड" ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए ।
इस मैच में कप्तान " मैथ्यू वेड " ने 23 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।
इस मैच में " बेन मैक्डरमॉट " और "टीम डेविड" ने 19-19 रन बनाकर आउट हो गए ।
Australia Bowling :
इस मैच में " बेन द्वारशिस " ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए , और दुसरे गेंदबाज " जैसन Behrendorff" तथा " तनवीर संघा " ने 2-2 विकेट अपने नाम किए । इस मैच में " एरोन हार्डी " को भी एक विकेट मिला।
India Vs Australia, T20 सीरीज का आखिरी मैच कब है?
इस सीरीज का लास्ट मैच " चिन्ना स्वामी स्टेडियम " बेंगलोर में 3 दिसंबर 2023 को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ